जयपुरPublished: Oct 26, 2023 01:50:12 pm
Fake IPS Encounter :उसका नाम सुभाष है और वह भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके का रहने वाला है। उसे यूपी की मथुरा पुलिस ने गोली मारी है।
Fake IPS
Fake IPS Encounter : ठगी का मामला हो और भरतपुर का नाम नहीं आए, ऐसा नहीं हो सकता। राजस्थान के भरतपुर जिले को ठगों ने पूरी तरह से बदनाम कर दिया है। हालात ये हो गए हैं कि साइबर ठगी में तो अब भरतपुर का मेवात इलाका नंबर वन है। यहीं से फर्जी आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनकर ठगी के भी कई केस सामने आते हैं। इसी तरह का एक बड़ा मामला सामने आया है। हांलाकि इस ठग को पुलिस ने गोली मार दी, उसके पैर में गोली लगी है और उसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। सही होते ही गिरफ्तार करने की भी तैयारी है। जिसके गोली लगी है उसका नाम सुभाष है और वह भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके का रहने वाला है। उसे यूपी की मथुरा पुलिस ने गोली मारी है।
History Sheeter Subhash Kuntal Cases Of Fake IPS officer Of Lucknow Fraud, Shot By Up Mathura Police | पुलिस से पंगा महंगा पड़ गया: फर्जी IPS का एनकाउंटर, SHO को धमकाया, उसने लोकेशन निकाली, अपनी टीम बुलाई और गोली मार दी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika