राजकीय कन्या महाविद्यालय राजगढ़ में विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी दिवस मनाया गया।
राजकीय कन्या महाविद्यालय राजगढ़ में विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी दिवस मनाया गया। विश्व हिन्दी दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ० के. एल. मीना ने अपने उद्बोधन में कहा कि 10 जनवरी को भारत सहित दुनिया भर में विश्व हिन्दी दिवस मनाया जा रहा है।
यह दिन विदेश में बसे भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करता है। मुख्य वक्ता डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि इस वर्ष हिन्दी दिवस की थीम “हिंदी-पारंपरिक ज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमता को जोडना” रखा गया है। हिन्दी दिवस के अवसर पर विश्व भर में फैले भारत के सभी दूतावास, विदेशी विश्वविद्यालयों की हिन्दी पीठों में भारत के सभी सरकारी कार्यालयों, विश्वविद्यालयों, स्कूल-कॉलेजों में भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
जिससे हिन्दी के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके। इस अवसर पर छात्रा रक्षिता तिवाड़ी व दीपा प्रजापत ने भी अपने विचार रखें। गोष्ठी में संकाय सदस्य प्रो. सदीप कुमार बमणावत, डॉ. राजेन्द्र गोठवाल, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. कृतिका पारीक, हरिओम, मनोहरलाल, कमल यादव तथा छात्राएं उपस्थित रही।
Hindi Day celebrated in Government Girls College Raigarh | राजकीय कन्या महाविद्यालय रायगढ़ में हिंदी दिवस मनाया – New Update
Credit : Rajasthan Patrika