अजमेरPublished: Nov 11, 2023 11:29:03 pm
अजमेर मंडल पर विशेष टिकट चैकिंग अभियान
बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रियों की धरपकड़ को अजमेर रेल मंडल में संचालित सघन चैकिंग अभियान में मंडल के अजमेर, आबूरोड, पालनपुर, उदयपुर व डूंगरपुर सेक्शन में संचालित ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों व बिना बुक कराए सामान ले जाने, धूम्रपान करने, गंदगी फैलाने के 2788 मामलों से 15 लाख 50 हजार रुपए की आय अर्जित की गई।
बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रियों की धरपकड़ को अजमेर रेल मंडल में संचालित सघन चैकिंग अभियान में मंडल के अजमेर, आबूरोड, पालनपुर, उदयपुर व डूंगरपुर सेक्शन में संचालित ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों व बिना बुक कराए सामान ले जाने, धूम्रपान करने, गंदगी फैलाने के 2788 मामलों से 15 लाख 50 हजार रुपए की आय अर्जित की गई।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के आदेश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव, विवेकानंद शर्मा के निर्देशन में विभिन्न ट्रेनों, स्टेशनों और आरक्षित कोचों में सघन टिकिट चैकिंग कर रिकार्ड आय अर्जित की गई।
Highest recovery of Rs 15 lakh in ticket checking in one day on the | मंडल पर एक दिन में टिकट चैकिंग में सर्वाधिक 15 लाख वसूले – New Update
Credit : Rajasthan Patrika