हर साल होते है विदेशी सेनाओं के साथ अभ्यास
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज एशिया की सबसे बड़ी युद्धाभ्यास स्थली है। हर साल दो-तीन देशों के साथ भारतीय सेना यहां संयुक्त युद्धाभ्यास करती है। रविवार को जहां एक तरफ इस रेंज में जापान की सेना के साथ युद्धाभ्यास शुरू हुआ। वहीं दूसरी तरफ इसके ईस्ट कैम्प में केंटीन संचालक इंटेलिजेंस की पकड़ में आया। सामरिक महत्व का स्थान होने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण स्थान है। जिस पर दुनियाभर के देशों की नजर रहती है। खासकर यहां चलने वाली सैन्य गतिविधियों और हथियारों की जानकारी हासिल करने के लिए पहले भी कई बार जासूसी के प्रयास में लोग पकड़ में आते रहे है।
Here War Exersice Started, Suspecious Canteen Operator Arrested | इधर शुरू हुआ युद्धाभ्यास, उधर जासूसी के शक में इलाके से धरा गया कैंटीन संचालक – New Update
Credit : Rajasthan Patrika