बीकानेरPublished: Dec 08, 2023 02:49:14 am
बीकानेर रेंज पुलिस कार्यालय ने संभागभर से गैंगस्टर लॉरेंस व रावताराम से जुड़े करीब एक हजार युवकों को चिन्हित किया है, जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। अकेले बीकानेर में गैंगस्टर रावताराम उर्फ रोहित गोदारा से सीधे संपर्क में 500 लोग हैं।
प्रदेश के अपराध जगत में रावताराम स्वामी उर्फ रोहित गोदरा पुलिस के लिए चुनौती के रूप में आ खड़ा हुआ है। पिछले दो साल में बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देने के बाद जिम्मेदारी लेकर वह अब पुलिस, प्रशासन की आंखों में खटकने लगा है। रावताराम स्वामी ने बीते सात साल में गैगस्टर रोहित गोदारा बनने तक का सफर तय किया है। आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर और राजू ठेहट की हत्या के बाद अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा पुलिस के निशाने पर हैं। बीकानेर रेंज पुलिस कार्यालय ने संभागभर से गैंगस्टर लॉरेंस व रावताराम से जुड़े करीब एक हजार युवकों को चिन्हित किया है, जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। अकेले बीकानेर में गैंगस्टर रावताराम उर्फ रोहित गोदारा से सीधे संपर्क में 500 लोग हैं।
Henchmen Of Gangster Rohit Godara On Bikaner Police Radar | रावताराम से गैंगस्टर बने रोहित गोदारा के गुर्गों की कुंडली तैयार, अकेले 500 बीकानेर में – New Update