जोधपुरPublished: Jan 12, 2024 09:04:58 pm
Heart Wellness
3 महीने के शिशु के हार्ट का ऑपरेशन, पिचकी हुई महाधमनी में डाला बैलुन
जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल के पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी डिवीजन की नव स्थापित कैथ लैब में जटिल बीमारी महाधमनी संकुचन से ग्रसित तीन महीने के एक शिशु के हार्ट का ऑपरेशन किय गया। शिशु के हार्ट की महाधमनी में इंटरवेंशन विधि से बैलुन डाला गया जिससे शरीर में रक्त का परिवहन सामान्य हो गया।
जन्म लेने वाले 6 से 8 प्रतिशत शिशुओं में महाधमनी संकुचन होता है। फेफड़ों से आए शुद्ध रक्त को शरीर के अन्य भागों में भेजने का कार्य ह्रदय की महाधमनी करती है। कई बच्चों में यह जन्म से पिचकी हुई होती है। एमडीएम में आए तीन महीने के शिशु में महाधमनी से केवल 15 से 20 प्रतिशत ही रक्त परिवहन हो रहा था। अगर यही िस्थति लम्बे समय तक बनी रहती है तो ह्रदय तेज गति से रक्त को फैंकने की कोशिश करता, जिससे हार्ट अटैक का खतरा था।
Heart operation of 3 month old baby | 3 महीने के शिशु के हार्ट का ऑपरेशन, पिचकी हुई महाधमनी में डाला बैलुन – New Update
Credit : Rajasthan Patrika