श्री गंगानगरPublished: Dec 09, 2023 01:55:45 am
कस्बे के बस स्टैण्ड के निकट अम्बेडकर सर्किल स्थित अमर साइक्रेट्रिक क्लिनिक पर शुक्रवार दोपहर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीम ने दबिश देकर दवाइयों व रेकार्ड को खंगाला। हालांकि साइक्रेट्रिक क्लिनिक पर नशीले घटक की प्रतिबंधित दवाइयां नहीं मिली, लेकिन जांच के दौरान रेकॉर्ड में कुछ कमियां पाई गई, जिसे स्वास्थ्य विभाग जप्त कर अपने साथ ले गए।
बिना चिकित्सक नशीली दवाएं बेचने पर क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने दी दबिश
सादुलशहर (श्रीगंगानगर). कस्बे के बस स्टैण्ड के निकट अम्बेडकर सर्किल स्थित अमर साइक्रेट्रिक क्लिनिक पर शुक्रवार दोपहर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीम ने दबिश देकर दवाइयों व रेकार्ड को खंगाला। हालांकि साइक्रेट्रिक क्लिनिक पर नशीले घटक की प्रतिबंधित दवाइयां नहीं मिली, लेकिन जांच के दौरान रेकॉर्ड में कुछ कमियां पाई गई, जिसे स्वास्थ्य विभाग जप्त कर अपने साथ ले गए। दोपहर से लेकर शाम तक चली यह कार्रवाई कस्बे मेंं चर्चा का विषय बनी रही। गौरतलब है कि अमर साइक्रेट्रिक क्लिनिक पर लोगोंं के मानसिक स्थिति को सही करने के साथ-साथ नशा छुड़ाने का इलाज भी किया जाता है, लेकिन किसी की ओर से जयपुर पुलिस में उक्त क्लिनिक के विरूद्ध बिना चिकित्सक के नशीली दवाइयां विक्रय करने के आरोप में की गई शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दबिश देकर जांच की गई है।
जयपुर पुलिस से पहुंची शिकायत
बीसीएमओ डॉ. लक्ष्य ङ्क्षसह ने पत्रिका को बताया कि यह अमर साइक्रेट्रिक क्लिनिक करीब सात माह पूर्व खोला गया है। जांच के दौरान क्लिनिक के संचालक की कोई जानकारी नहीं मिली। मौके पर चिकित्सक डॉ. विश्वनाथ मिले। कुछ दिन पूर्व जयपुर पुलिस को इस क्लिनिक के विरुद्ध नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाओं को बिना चिकित्सक के विक्रय करने के सम्बन्ध में शिकायत मिली थी। जयपुर पुलिस ने यह शिकायत सादुलशहर पुलिस थाना मेें प्रेषित की, जहां से यह शिकायत श्रीगंगानगर जिला स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित गई, जिस पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से क्लिनिक की जांच के लिए टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर अमनदीप कौर, स्वास्थ्य विभाग के यूडीसी नरेश भदोरिया, बीसीएमओ डॉ. लक्ष्य ङ्क्षसह व पुलिस थाना से एएसआई करण ङ्क्षसह दोपहर करीब दो बजे क्लिनिक पहुंचे और क्लिनिक में रखी गई दवाइयोंं की जांच की। करीब 5 घंटे चली जांच के दौरान क्लिनिक में खरीद की गई दवाइयों के बिल, विक्रय बिल एवं क्लिनिक में मौजूद दवाइयों के स्टॉक की जांच की गई। ड्रग इंस्पेक्टर अमनदीप कौर ने पत्रिका को बताया कि क्लिनिक पर नशीली दवाइयां नहीं मिली हैं, लेकिन क्लिनिक पर रेकॉर्ड संधारित नहीं किया गया है। बीसीएमओ डॉ. लक्ष्य ङ्क्षसह ने पत्रिका को बताया कि जो रेकॉर्ड सही नहीं है, उसमें से जांच के लिए कुछ रेकॉर्ड की फोटो प्रति ली गई है, वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए डीवीआर जप्त किए गए हैं।
Health department raids clinic for selling drugs without doctor | बिना चिकित्सक नशीली दवाएं बेचने पर क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने दी दबिश – New Update
Credit : Rajasthan Patrika