जयपुरPublished: Oct 27, 2023 10:38:14 am
RLP and Aazad Samaj Party Alliance : मतदान दिन से महज़ 29 दिन पहले सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन की घोषणा करके चुनावी महासमर में खलबली मचा दी है।
राजस्थान के चुनावी रण में प्रत्याशियों के ऐलान और नेताओं के दल-बदल की बढ़ती हलचलों के बीच अब राजनीतिक दलों के गठबंधन होना भी शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में मौजूदा सियासत के दो आक्रामक नेताओं और उनकी पार्टी ने इस बार का चुनाव साथ लड़ने का ऐलान कर दिया है। मतदान दिन से महज़ 29 दिन पहले सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन की घोषणा करके चुनावी महासमर में खलबली मचा दी है। यानी ये तय हो गया है कि अब ये दोनों दल साथ मिलकर हुंकार भरेंगे और प्रमुख राजनीतिक दलों का गणित बिगाड़ेंगे।
hanuman beniwal rlp chandrashekhar aazad samaj party alliance for rajasthan assembly election 2023 | Rajasthan Election : अब ‘हनुमान’ और ‘रावण’ साथ लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस-BJP में खलबली मचाएगी दो आक्रामक नेताओं की जोड़ी ! – New Update
Credit : Rajasthan Patrika