अतिथियों ने बढ़ाया हौसला
समापन समारोह में अतिथियों ने खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया। सचिव भंवर गौरी ने बताया कि अतिथि पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा, नगर परिषद उपसभापति ललित प्रीतमानी, गौतमचंद चौपड़ा, जिम्नास्टिक प्रदेश संरक्षक कानसिंह राठौड़, प्रदेश सचिव परमेश्वर प्रजापत व विनय बम्ब रहे। समारोह में आर्यवीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार, संघ उपाध्यक्ष रजनीश कर्नावट, संरक्षक शैतानसिंह सोनिगरा, धनराज आर्य, गुमानमल भंसाली, मूलसिंह भाटी, पार्षद मोहित साेलंकी, गणपत मेघवाल, कांति वैष्णव आदि मौजूद रहे।
Gymnastics: जोधपुर पहले, पाली दूसरे व नागौर टीम तीसरे स्थान पर | State level sub-junior gymnastics competition – New Update
Credit : Rajasthan Patrika