अजमेरPublished: Oct 21, 2023 11:39:41 pm
देशी घी व्यापारी के यहां जीएसटी की कार्रवाई
वाजिज्य कर विभाग ने राज्य जीएसटी की चोरी के मामले में एक करोड़ रुपए की जीएसटी की अनियमितता की जानकारी मिली है।
अजमेर. वाजिज्य कर विभाग ने राज्य जीएसटी की चोरी के मामले में एक करोड़ रुपए की जीएसटी की अनियमितता की जानकारी मिली है। इसमें व्यापारी ने कर के रूप में 15 लाख रुपए शनिवार को जमा करा दिए हैं। विभाग को लाखों रुपए की कर अनियमितता की शिकायत मिलने पर एक घी व्यापारी के यहां सर्वे की कार्रवाई की जो शुक्रवार देर रात तक चली।
GST irregularity of one crore, businessman deposited Rs 15 lakh | एक करोड़ की जीएसटी की अनियमितता, व्यापारी ने 15 लाख जमा कराए – New Update
Credit : Rajasthan Patrika