कृषक कल्याण व पशुपालकों के हित में ले रही है दूरगामी निर्णय
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार कृषक कल्याण एवं पशुपालकों के हित में दूरगामी निर्णय कर रही है। सरकार ने अपने पहले बजट में ही गौवंश संरक्षण के लिए शेड, खेली का निर्माण तथा दुग्ध, चारा, बांटा संबंधी उपकरण खरीदने के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपए तक ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने विधिवत तरीके से गौ पूजन कर समारोह का शुभारंभ किया।
ERCP : सीएम भजनलाल की 13 जिलों की धन्यवाद यात्रा आज से, अलवर से होगी शुरू
1600 तकनीकी व्यक्तियों को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में मोबाइल इकाइयों से पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर पशुपालकों को लाभान्वित भी किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में एक मोबाइल वेटनरी यूनिट के लिए एक पशु चिकित्सक, एक तकनीकी पशु चिकित्साकर्मी एवं एक ड्राइवर कम पशु परिचारक होंगे। इससे लगभग 1600 तकनीकी व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
Big News : राजस्थान में एक बार फिर होगा सरकारी स्कूलों का एकीकरण, जानें क्या होगा आधार
Good News Mobile Veterinary Units Inauguration CM Bhajanlal Call this helpline number for sick animals | Good News : मोबाइल वेटेनरी इकाइयों का लोकार्पण, बीमार पशुओं के लिए करें इस हेल्पलाइन नम्बर पर फोन – New Update
Credit : Rajasthan Patrika