जोधपुरPublished: Oct 29, 2023 12:26:33 am
– रेलवे स्टेशन का पता पूछने के बहाने लूटपाट
– पक्षियों को दाना डालकर घर लौटने के दौरान वारदात, सीसीटीवी फुटेज से युवक की तलाश में जुटी पुलिस
लुटेने ने झपट्टा मारा तो वृद्धा नीचे गिरी, चेन पकड़ी, लुटेरा आधी चेन लूटकर भागा
जोधपुर।
सरदारपुरा थानान्तर्गत ओलम्पिक तिराहे के पास शनिवार सुबह हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालक ने रेलवे स्टेशन का पता पूछने के बहाने वृद्धा के गले से सोने की आधी चेन लूट ली। वृद्धा ने नीचे गिरने के बावजूद सोने की चेन कसकर पकड ली। जिसकी वजह से चेन टूट गई और लुटेरा आधी चेन लूटकर भाग गया।
पुलिस के अनुसार ओलम्पिक टॉवर के पीछे सरकारी आवासीय कॉलोनी निवासी पुष्पादेवी 75 पत्नी सोहनलाल सैन सुबह पषियों को दाना डालने गईं थी। फिर वो पैदल ही घर लौट रही थी। इतने में रोग जांच सेवा केन्द्र की तरफ से बाइक चालक वृद्धा के पास आया और रेलवे स्टेशन का पता पूछा। वृद्धा ने उसे रेलवे स्टेशन का पता बता दिया और घर की तरफ बढ़ने लगी। कुछ कदम आगे बढ़ी ही थी कि बाइक सवार लुटेरा पीछे से पास आया और गले में सोने की चेन पर झपट्टा मारा। जिससे वृद्धा घबरा गई और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गईं। लुटेरा चेन पकड़कर खींचने लगा, लेकिन वृद्धा चिल्लाने लगी। उसने चेन पकड़ ली और खड़ी होने का प्रयास करने लगी। वृद्धा ने मदद के लिए आवाजें लगाईं। इतने में युवक आधी चेन लूटकर बाइक लेकर भाग गया। चेन का आधा टुकड़ा वृद्धा के हाथ में रहा। वृद्धा घर पहुंची और पूरी बात बताई। दोपहर में पुलिस को सूचना मिली तो मौका मुआयना किया। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें हेलमेट पहने बाइक चालक नजर आया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
Gold chain robbery witl old woman | लुटेने ने झपट्टा मारा तो वृद्धा नीचे गिरी, चेन पकड़ी, लुटेरा आधी चेन लूटकर भागा – New Update
Credit : Rajasthan Patrika