उदयपुरPublished: Nov 01, 2023 02:14:29 am
कांग्रेस ने चौथी सूची में घोषित किए उदयपुर के तीन उम्मीदवार
Gaurav Vallbh
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चौथी सूची जारी कर दी, जिसमें प्रदेश की 56 सीटों पर नाम घोषित किए हैं। सूची में उदयपुर जिले की शहर विधानसभा, ग्रामीण और गोगुन्दा सीट से नाम तय किए। शहर से नए चेहरे के रूप में गौरव वल्लभ को मौका दिया है, वहीं ग्रामीण से विवेक कटारा और गोगुन्दा से मांगीलाल गरासिया पर ही भरोसा जताया है। ऐसे में शहर सीट से दोनों नए प्रत्याशी आमने-सामने होंगे, वहीं ग्रामीण और गोगुन्दा में फिर वही मुकाबला होगा, जो 2018 में था।
Gaurav Vallabh will be congress candidate in udaipur city | उदयपुर कांग्रेस : शहर सीट से नया चेहरा, ग्रामीण और गोगुन्दा से फिर वही मुकाबला – New Update
Credit : Rajasthan Patrika