नागौरPublished: Oct 28, 2023 12:25:21 am
– एमएसपी पर मूंग एवं मूंगफली पंजीयन : सुबह 9 से 11 बजे तक हुआ पंजीयन, फिर घंटों इंतजार के बाद खाली लौटे किसान
मेड़ता सिटी. रजिस्ट्रेशन को लेकर ई-मित्र के बाहर लाइन में लगे काश्तकार।
मेड़ता सिटी समर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली खरीद को लेकर पंजीयन करवाने के पहले दिन अधिक लोड की वजह से 2 घंटे में साइट ने जवाब दे दिया। यह स्थिति तो पहले ही स्पष्ट हो गई जब 9 बजे ई-मित्रों के खुलते ही हर केंद्र पर किसानों की लाइनें लगी दिखी। एक साथ अलग-अलग केंद्रों से रजिस्ट्रेशन को लेकर अधिक लोड पड़ने की वजह से सर्वर जाम हो गया। जिसकी वजह से हर बार की तरह टोकन जनरेट करने में समस्या आई। घंटों तक लाइन में पंजीयन को लेकर इंतजार करने के बाद किसानों को खाली हाथ घर लाैटना पड़ा।
दरअसल, 1 नवंबर से मेड़ता के 4 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद का कार्य शुरू होने जा रहा है। ऐसे में राजफैड ने 27 अक्टूबर से पंजीयन शुरू करवाया। मेड़ता शहर के ई-मित्र केंद्र पर साइट खुलते ही सुबह 9 बजे से पंजीयन का कार्य शुरू हुआ। लेकिन केवल दो घंटे बाद यानी 11 बजे ई-मित्र संचालकों के समक्ष टोकन जनरेट करने को लेकर समस्या आई। कई बार प्रयास किए जाने के बाद भी टोकन जनरेट होने में दिक्कते हुई। अब यह समस्या आनी ही थी। क्योंकि समर्थन मूल्य पर मूंग-मूंगफली बेचने वाले किसान हजारों है और पंजीयन शुरू होने के पहले ही दिन वो अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पहुंच जाते हैं। जिसके चलते एक साथ कई ई-मित्र केंद्रों से पंजीयन होने के कारण फिर सर्वर जाम हो गया।
एकबारगी लिमिट पूरी होने का आया मैसेज, फिर चली तो जनरेट नहीं हुए टोकन
Gasp site in two hours Common problem, server jammed due to overload | दो घंटे में हांफी साइट! समस्या आम, अधिक लोड से सर्वर हुआ जाम – New Update
Credit : Rajasthan Patrika