श्री गंगानगरPublished: Dec 17, 2023 02:06:46 pm
– पिछले साल हुए 16 प्रकरण दर्ज
शांत इलाके पर रंगदारी के लिए पंजाब व हरियाणा के गैंगस्टरोंं की नजर
हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में पंजाब व हरियाणा के गैंगस्टर अपनी पैठ जमाने व यहां के व्यापारियों तथा पैसे वाले लोगों से चौथ वसूली व दहशत फैलाने के प्रयासों में लगे रहते हैं। यहां बार- बार नए -नए गैंग्स के शूटर आते रहे हैं और कई घटनाओं में अंजाम दे चुके हैं।
Gangsters of Punjab and Haryana eyeing the peaceful area for extortion | शांत इलाके पर रंगदारी के लिए पंजाब व हरियाणा के गैंगस्टरोंं की नजर – New Update
Credit : Rajasthan Patrika