श्री गंगानगरPublished: Jan 21, 2024 01:52:30 am
इलाके के वन क्षेत्र में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं। वे दिनदहाड़े लकड़ी तस्करी के अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं बेखौफ तस्कर लकड़ी लोड कर तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वन विभाग को मुखबिर से मिली सूचना पर प्रतिबंधित लकड़ी से लदी दो ट्रैक्टर ट्रालियों को अपने कब्जे में लिया है।
वन विभाग की टीम ने पकड़े ट्रैक्टर, दो चालक गिरफ्तार
रावला मंडी (अनूपगढ़). इलाके के वन क्षेत्र में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं। वे दिनदहाड़े लकड़ी तस्करी के अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं बेखौफ तस्कर लकड़ी लोड कर तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वन विभाग को मुखबिर से मिली सूचना पर प्रतिबंधित लकड़ी से लदी दो ट्रैक्टर ट्रालियों को अपने कब्जे में लिया है। दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को रावला वन रेंज में खड़ा करवाया गया है।
सहायक वनपाल अनिता टांटिया ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे दो ट्रैक्टर-ट्रालियां 12 से 15 केएनडी व 52 आरडी के पास नहर पर अवैध रूप से कटान कर लोड कर रहे थे। इस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में ले लिया। दोनों वाहनों सहित चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में सहायक वनपाल अनिता टांटिया व विनोद कुमार मीणा, और उनके टीम के सदस्य मौजूद रहे। वन संपदा की चोरी करने वालों लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
Forest department team caught tractor, two drivers arrested | वन विभाग की टीम ने पकड़े ट्रैक्टर, दो चालक गिरफ्तार – New Update
Credit : Rajasthan Patrika