श्री गंगानगरPublished: Oct 18, 2023 01:57:54 am
आरओ वाटर प्लांट व वैरायटी स्टोर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
–आगजनी से दुकान में करीब 10 लाख का सामान स्वाह
सादुलशहर (श्रीगंगानगर). कस्बे के वार्ड 11 स्थित एक दुकान में मंगलवार शाम करीब 4 बजे आग लग गई। इससे दुकान में पड़ा लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाह हो गया। आसपास के बाशिंदों ने आगजनी को देख नगरपालिका के अग्निशमन केन्द्र को सूचना दी। इसके बाद अग्रिशमन वाहन घटना स्थल पर पहुंचा व आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।
आगजनी की सूचना मिलने पर सादुलशहर नगरपालिका का अग्निशमन वाहन तुरंत मौके पर पहुंचा, लेकिन आग के प्रचण्ड रूप के कारण आग को काबू पाने में करीब डेढ़ घण्टा लग गया। प्राप्त विवरण के अनुसार शहर के वार्ड 11 में डॉ. बी.बी. गुप्ता हॉस्पिटल के सामने स्थित जय मां चिन्तपूर्णी चिल्ड वाटर एण्ड वैरायटी स्टोर में शाम करीब 4 बजे आग लग गई, जिसकी सूचना तुरंत सादुलशहर के अग्निशमन केन्द्र को दी गई।
आग ने दुकान में लगे पानी के आरओ फिल्टर वाटर प्लांट व वैरायटी स्टोर के सामान को पूर्ण रूप से अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में जब आग लगी, तब दुकान का शटर बंद था। अग्निशमन केन्द्र के कर्मियों के साथ कस्बावासियों ने भी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। दुकान संचालक सोमनाथ गर्ग ने बताया कि आगजनी से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
Fire broke out due to short circuit in RO water plant and variety stor | आरओ वाटर प्लांट व वैरायटी स्टोर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग – New Update