सीकरPublished: Oct 20, 2023 12:03:06 pm
सीकर. आदर्श आचार संहिता ने प्रदेश के हजारों छात्रों की पढ़ाई को अधर में अटका दिया है। ये वो छात्र हैं जिनका बजट घोषणा के मुताबिक इसी साल आरटीई एक्ट के तहत 9वीं कक्षा में प्रवेश हुआ था।
VIDEO: अधर में अटकी हजारों गरीब बच्चों की फीस, बढ़ी परेशानी
सीकर. आदर्श आचार संहिता ने प्रदेश के हजारों छात्रों की पढ़ाई को अधर में अटका दिया है। ये वो छात्र हैं जिनका बजट घोषणा के मुताबिक इसी साल आरटीई एक्ट के तहत 9वीं कक्षा में प्रवेश हुआ था। पर आचार संहिता लगने तक इनका बजट जारी नहीं हुआ। ऐसे में इन बच्चों की पुनर्भरण राशि के साथ निजी स्कूल में पढ़ाई भी पसोपेश में फंस गई है।
Fees of thousands of poor children stuck in limbo, problems increased | VIDEO: अधर में अटकी हजारों गरीब बच्चों की फीस, बढ़ी परेशानी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika