अजमेरPublished: Oct 28, 2023 12:21:56 am
– प्रदेश के करीब 10 हजार सरपंच ई-धरती पोर्टल से जुड़ेंगे – ऑनलाइन होगी म्यूटेशन प्रक्रिया, पेपरलेस होगा काम
प्रदेश के 10 हजार सरपंचों की एसएसओ आईडी ई-धरती पोर्टल से लिंक की जाएगी। कृषक अपना नामांतरकरण घर बैठे कर सकेगा। इसके लिए अब पटवारी से भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। अब तक पटवारी से पी-21 आवेदन प्रोफाॅर्मा भरवाया जाना आवश्यक होता है।
rajasthan high court: पुष्टिकर साख सहकारी समिति के चुनाव को लेकर जवाब मांगा
प्रदेश के 10 हजार सरपंचों की एसएसओ आईडी ई-धरती पोर्टल से लिंक की जाएगी। कृषक अपना नामांतरकरण घर बैठे कर सकेगा। इसके लिए अब पटवारी से भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। अब तक पटवारी से पी-21 आवेदन प्रोफाॅर्मा भरवाया जाना आवश्यक होता है। जिसकी जरूरत भविष्य में नहीं रह जाएगी। नामांतरकरण की संपूर्ण प्रक्रिया पेपरलेस होगी। तहसील स्तर पर इसकी पुष्टि हो जाएगी।
Farmers will be able to do the name conversion themselves | कृषक खुद ही कर सकेंगे नामांतरकरण – New Update
Credit : Rajasthan Patrika