पालीPublished: Oct 25, 2023 06:28:32 pm
Farmers of Jawai Dam Command : जवाई बांध से फसल सिंचाई के लिए पानी मांग रहे किसानों की हुंकार
पाली जिले के तखतगढ डाक बंगले के बाहर जमा किसान।
Farmers of Jawai Dam Command : किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के तत्वावधान में पाली जिले के तखतगढ़ स्थित डाक बंगले में प्रस्तावित किसान महापड़ाव के दौरान कहा की 55 गांव के किसान इस बार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इसको लेकर प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद रहा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित बाली, सुमेरपुर सीओ सहित पुलिस बल व सीमा सुरक्षा बल तैनात रहा। महापड़ाव को लेकर तखतगढ कस्बे के प्रवेश द्वारो पर नाकाबंदी कर पुलिस व बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई। इसके उपरांत किसान प्रशासन को चकमा देकर कस्बे में प्रवेश किया। जहां पर किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी के नेतृत्व में किसान इकट्ठा होकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए डाक बंगले के बाहर पहुंचे।
Farmers of Jawai Dam Command are demanding water in Pali | Watch Video : 55 गांवों के किसानों ने ठानी, कहा- ‘पानी नहीं तो वोट भी नहीं’ – New Update
Credit : Rajasthan Patrika