झुंझुनूPublished: Dec 09, 2023 02:57:29 pm
लगातार सर्दी का असर बढ़ रहा है। सर्दी से जहां आमजन की दिनचर्या प्रभावित होती है। वहीं, शीतलहर व पाळे से खेतों में फल, सब्जियों की फसल में भारी नुकसान होता है।
पचलंगी। झुंझुनूं जिले में लगातार सर्दी का असर बढ़ रहा है। सर्दी से जहां आमजन की दिनचर्या प्रभावित होती है। वहीं, शीतलहर व पाळे से खेतों में फल, सब्जियों की फसल में भारी नुकसान होता है। उद्यानिकी की फसलों सर्दी से नुकसान अधिक होता है। यह है पाले व सर्दी के प्रभाव उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ ने बताया कि फसलों में सर्दी व पाळे का असर होने पर पौधे के बाहर व अन्दर की कौशिकाओं में बर्फ जम जाती है। इससे पौधा सूख जाता है या नष्ट हो जाता है। फलदार वृक्षों में सबसे ज्यादा प्रभाव पपीता, सब्जियों में टमाटर, बैंगन, मीर्च व मटर पर अधिक रहता है। वहीं खाद्य्यान फसलों में जौ, चना, सरसों व जीरे पर पड़ता है।
farmers can take these measures in case of frost | सर्दी का असर बढ़ने लगा है, पाला पड़े तो यह उपाय कर सकते हैं किसान – New Update
Credit : Rajasthan Patrika