जोधपुरPublished: Jan 29, 2024 12:24:55 am
– बेलगाम नकबजन गिरोह- कुछ दूरी पर एक अन्य सूने मकान से कार और सोना-चांदी चोरी
घरवाले शादी में गए, चोरों ने 25 तोला सोना-चांदी व 4 लाख रुपए चुराए
जोधपुर।
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में पुलिस की नाकामी के चलते सूने मकान बिल्कुल सुरक्षित नहीं रह गए हैं। नकबजन गिरोह ने शास्त्रीनगर थानान्तर्गत सुभाष नगर में दो सूने मकान से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, चार लाख रुपए और कार चुरा ली।
पुलिस के अनुसार सुभाष नगर निवासी ज्वैलर जयकिशन पुत्र नख्तमल सोनी गत 25 जनवरी को परिवार सहित शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। 27 जनवरी को पड़ोसी ने मकान में चोरी होने की सूचना दी। इस पर जयकिशन व परिजन जोधपुर लौटे। घर के ताले टूटे हुए थे। दरवाजे खुले थे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने 25 तोला सोने के आभूषण (सोने की आड़, चेन, तुलसी माला, नक्षत्र टिका सैट, बोरिया) चांदी की पायल, चांदी की अंगूठी और चार लाख रुपए गायब थे। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। जयकिशन ने नकबजनी का मामला दर्ज कराया है। चोरों का पता नहीं लग पाया है।
घर में से कार के साथ जेवर चुरा ले गए चोर
सुभाष नगर से कुछ ही दूरी पर किराए के कमरे में रहने वाले मुकेश राठी के मकान में चोरी हुई। वो 25 जनवरी को परिवार सहित महाकालेश्वर मंदिर गए थे। मकान लॉक था। 27 जनवरी को भाई राजेन्द्र पुत्र मुल्तानमल राठी अपने काम से निकले। भाई के घर के सामने से निकलने लगे तो कार नजर नहीं आई। संदेह होने पर वो रूके और सार-संभाल के लिए भाई के मकान में पहुंचे, जहां ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। राजेन्द्र ने अपने भाई को सूचना दी। चोर घर से सोने चांदी के आभूषण, रुपए व कार चुराकर ले गए।
Family went to wedding, thieves stole 25 tola gold, silver 4 Lakh Rs | घरवाले शादी में गए, चोरों ने 25 तोला सोना-चांदी व 4 लाख रुपए चुराए – New Update
Credit : Rajasthan Patrika