सीकरPublished: Dec 30, 2023 05:40:12 pm
सीकर डाकघर से भेजा गया समन, दुबई पहुंचते ही कारोबारी की बढ़ी परेशानी
ईडी की तरफ से लिया जा सकता है बड़ा एक्शन
शहर के समर्थपुरा स्थित एक अप्रवासी कॉन्ट्रैक्टर बनवारी लाल को जाली ईडी का समन भेजने के मामले में पुलिस अब आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्राें के अनुसार सीकर पोस्ट ऑफिस से भेजे गए ईडी के नकली समन की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस मान रही है कि ठेकेदार को कोई परेशान करना चाहता है या फिर कोई रंगदारी वसूलने के लिए ऐसा किया होगा। उद्योग नगर थाना पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए कई एक्सपर्ट की मदद भी ली है। प्रारंभिक तौर पुलिस को पता लगा है कि नकली समन सीकर पोस्ट ऑफिस से भेजा गया है। इसलिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया गया है।
आरोपी ने ठेकेदार बनवारीलाल पुत्र रामेश्वरलाल जांगिड निवासी साकेत सिटी पिपराली रोड को नकली सम्मन हूबहू वैसे ही बनाकर भेजा है जैसे कि ईडी सम्मन जारी करती है। सम्मन में मोहर, ईडी नई दिल्ली के कर्यालय का पता सहित सम्मन का सारा मैटर, आयकर अधिनियम की धाराएं भी हूबहू ही लिखी गई हैं। लैटर पर ईडी का लोगो भी ठीक वैसा ही है। दूसरी ओर पुलिस इस मामले को ठेकेदार से रंजिश रखने वाले लोगों से जोड़कर भी देख रही है।
Fake ED summons sent from Sikar to Dubai | यहां किसी ने ईडी के नाम से ही भेज दिया फर्जी समन, अब पुलिस जुटी जांच में – New Update
Credit : Rajasthan Patrika