श्री गंगानगरPublished: Jan 15, 2024 02:27:38 am
गांव बुधरवाली स्थित डेरा सच्चा सौदा, सिरसा के मौजपुर धाम में रविवार को डेरा प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा की द्वितीय पातशाही शाह सतनाम महाराज को समर्पित एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में नाम चर्चा व भण्डारे का आयोजन किया गया।
ठंड पर आस्था भारी: डेरा सच्चा सौदा के मौजपुर धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
–एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में विशाल नाम चर्चा व भण्डारा –नाम चर्चा व भण्डारे में किए गए मानवता की भलाई के कार्य
सादुलशहर. शहर से करीब सात किमी. दूर गांव बुधरवाली स्थित डेरा सच्चा सौदा, सिरसा के मौजपुर धाम में रविवार को डेरा प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा की द्वितीय पातशाही शाह सतनाम महाराज को समर्पित एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में नाम चर्चा व भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में आस्था से लबरेज हजारों की संख्या में साध-संगत ने नाचते-गाते शिरकत की। भण्डारे का आगाज धन-धन सतगुरु, तेरा ही आसरा के नारे के साथ हुआ।
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के वचनों का प्रसारण पण्डाल में लगी बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से किया गया। डेरा प्रमुख ने कहा कि यह सच्चा सौदा ऐसा बेमिसाल है, जिसने ऐसे-ऐसे घरों को, जो नरक के मानिंद बन गए थे, उन्हें स्वर्ग में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि जब इंसान में अहंकार बढ़ जाता है, तब संत, महापुरुषों व पीर-फकीरों की बातें फिजूल लगने लग जाती है। संत महात्माओं का एकमात्र मकसद मानवता की भलाई करना है।
Faith prevails over cold: Crowd of devotees gathered in Maujpur Dham o | ठंड पर आस्था भारी: डेरा सच्चा सौदा के मौजपुर धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब – New Update
Credit : Rajasthan Patrika