कोटाPublished: Dec 16, 2023 08:10:05 pm
विद्युत लाइनों की मरम्मत व रखरखाव के लिए रविवार को शहर के इन इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी।
Power Cut : कोटा शहर के इन इलाकों में कल बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
सुबह 9 से 10.30 बजे तक : अशोक कॉलोनी, सेंटपॉल स्कूल एरिया के पास, वल्लभ नगर, साजीदेहड़ा, हनीफ कबाड़ी के पास आदि। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक : गुमानपुरा, न्यू कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, बल्लभ बाड़ी, हनुमान मंदिर के पास, पवन-दूध डेयरी, गुरुद्वारा, यादव मोहल्ला, गौरव प्लाजा, पुलिस चौकी गुमानपुरा, बीएसएनएल कार्यालय, जोधपुर स्वीट्स के पीछे, जनकदीप कॉम्प्लेक्स, कांग्रेस कार्यालय , माणक भवन, गुमानपुरा-कोटड़ी रोड आदि।
Electricity supply will remain closed tomorrow in Kota city | Power Cut : कोटा शहर के इन इलाकों में कल बंद रहेगी बिजली आपूर्ति – New Update
Credit : Rajasthan Patrika