श्री गंगानगरPublished: Feb 16, 2024 05:51:14 pm
-विद्युत लाइनों में आया फाल्ट
गजसिंहपुर. अंधेरे में डूबा क्षेत्र।
गजसिंहपुर. विद्युत लाइनों में फाल्ट आने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार रातभर बत्ती गुल रही। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहे। दूसरे दिन दोपहर बाद सप्लाई सही होने के बाद अधिकारी व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। कनिष्ठ अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि बीती रात्रि को पदमपुर के नजदीक गांव बेरा के पास 33 केवी का विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं की जा सकी। इसके कारण जीएसएस डेलवा, 4 जेजे व बालाराजपुरा से निकलने वाली विद्युत सप्लाई पूर्णतय बंद रही। दूसरे दिन शुक्रवार को करीब 12 बजे बाद विद्युत पोल को सही किया गया। इसके बाद विद्युत सप्लाई पुन: सुचारू रूप से शुरू की गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं होने के कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पडा। इसमे सबसे ज्यादा मोबाइल उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पडा। मोबाइल फोन की बैटरी खत्म होने के बाद ग्रामीण बाजार में अपने मोबाइल को दुकानों पर लगाकर चार्ज करना पडा।
Electricity cut off overnight in rural areas, common people worried | ग्रामीण क्षेत्रों में रातभर बिजली गुल, आमजन परेशान – New Update
Credit : Rajasthan Patrika