झुंझुनूPublished: Oct 18, 2023 11:31:13 pm
राजस्थान के झुंझुनूं में जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल व एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई बुधवार को चनाना गांव में बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने कुछ इसी अंदाज में अपनी बात रखी। इससे पहले कलक्टर ने कहा कि हम यहां दो काम से आए हैं। पहला मतदान ज्यादा से ज्यादा करें। दूसरा शांति बनाए रखें। कलक्टर ने गोशाला की व्यवस्था के लिए भी आश्वासन दिया।
Video कलक्टर पहुंचे गांव तो, क्या बोले ग्रामीण, सुनें यह देसी वीडियो
Election Update 2023 साहब! चाहे चुनाव सरपंच को हो या विधानसभा को। यहां रोळा बैदा को यहां कोई काम ही कोनी। थे तो म्हारी गोशाला पर ध्यान दो। राजस्थान के झुंझुनूं में जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल व एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई बुधवार को चनाना गांव में बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने कुछ इसी अंदाज में अपनी बात रखी। इससे पहले कलक्टर ने कहा कि हम यहां दो काम से आए हैं। पहला मतदान ज्यादा से ज्यादा करें। दूसरा शांति बनाए रखें। कलक्टर ने गोशाला की व्यवस्था के लिए भी आश्वासन दिया।
कलक्टर व एसपी ने सुल्ताना में राउमावि, चनाना व भुकाना में स्थानीय ग्रामवासियों को बुलाकर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सोलाना, महरमपुर, क्यामसर, किशोरपुरा, सुलताना में संयुक्त रूप से पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया । महरमपुर में रास्ते में खड़ी गाडियों पर लगे हुए अवैध स्टीकर हटवाए गए। सरकारी स्कूल में कलक्टर ने बच्चों से चुनाव से संबंधित सवाल जवाब भी किए।
Election jhunjhunu 2023 | Video कलक्टर पहुंचे गांव तो, क्या बोले ग्रामीण, सुनें यह देसी वीडियो – New Update
Credit : Rajasthan Patrika