डूंगरपुरPublished: Oct 26, 2023 11:34:15 am
Rajasthan Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान जब्त की गई नकदी और अन्य वस्तुओं के रिलीज करने के संबंध में एसओपी जारी कर दी है।
Rajasthan Assembly Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान जब्त की गई नकदी और अन्य वस्तुओं के रिलीज करने के संबंध में एसओपी जारी कर दी है। इसके तहत बिना किसी एफआईआर या शिकायत के नकदी और कीमती सामान कोषागार और मालखाना में रखने के मामले सामने आने पर आयोग ने जनता की शिकायतों के निवारण के लिए जिला शिकायत समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।
Election Commission Issues SOP On Cash and Other Items Seized During Rajasthan Assembly Elections | राजस्थान चुनाव 2023: बिना एफआईआर-शिकायत के नकदी या मूल्यवान वस्तु मालखाने में नहीं रख सकेंगे – New Update
Credit : Rajasthan Patrika