अलवरPublished: Nov 23, 2023 11:18:09 am
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: तिजारा में भाजपा व कांग्रेस के बीच मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं। सामान्य वर्ग की तिजारा सीट पर भाजपा ने अलवर सांसद महंत बालकनाथ को चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने बसपा से आए इमरान खान पर दाव खेला है।
प्रेम पाठक
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: तिजारा में भाजपा व कांग्रेस के बीच मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं। सामान्य वर्ग की तिजारा सीट पर भाजपा ने अलवर सांसद महंत बालकनाथ को चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने बसपा से आए इमरान खान पर दाव खेला है। 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों अलवर लोकसभा सीट पर आमने-सामने हो चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी इमरान तब बसपा से चुनाव लड़े थे। असपा के उदमीराम पोसवाल भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं।
Election 2023 Interesting Contest Between Mahant Balaknath Of BJP And Imran Khan Of Congress In Tijara | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: इस सीट पर ध्रुवीकरण में उलझ गया चुनावी गणित, मुकाबला हुआ दिलचस्प – New Update
Credit : Rajasthan Patrika