बीकानेरPublished: Oct 19, 2023 03:06:54 am
ई-लाइब्रेरी से अब अधिवक्ता 1914 साल से अब तक के सभी कानून एवं रेफरेंस एक क्लिक पर देख सकेंगे। उद्घाटन समारोह में बार काउंसिल सदस्य शर्मा ने कहा कि बीकानेर कोर्ट में ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ एक बड़ी सौगात है।
e-library: एक क्लिक पर 109 साल तक के कानून व रेफरेंस देख सकेंगे अधिवक्ता, यहां मिलेगी सुविधा
बीकानेर. बार एसोसिएशन बीकानेर के सहयोग से बीकानेर कोर्ट परिसर में नव-निर्मित ई-लाइब्रेरी (e-library)व कैफे का बुधवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन राजस्थान बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने किया। ई-लाइब्रेरी से अब अधिवक्ता 1914 साल से अब तक के सभी कानून एवं रेफरेंस एक क्लिक पर देख सकेंगे। उद्घाटन समारोह में बार काउंसिल सदस्य शर्मा ने कहा कि बीकानेर कोर्ट में ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ एक बड़ी सौगात है।
e-library: Advocates Will Be Able To View Laws-References Of 109 Years | e-library: एक क्लिक पर 109 साल तक के कानून व रेफरेंस देख सकेंगे अधिवक्ता, यहां मिलेगी सुविधा – New Update
Credit : Rajasthan Patrika