डूंगरपुरPublished: Oct 28, 2023 04:18:25 pm
गांव-गांव मतदान जागरूकता की गूंज
दिव्यांगों ने रैली निकाली, बच्चों ने लिखे पत्र
बच्चों ने लिखे पत्र, दिव्यांगों ने निकाली रैली
डूंगरपुर . विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सागवाड़ा मुख्यालय पर शुक्रवार को दिव्यांग जनों की रैली निकाली गई। अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी आस्था रानी बामनिया ने रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमंत गुप्ता ने बताया कि गोल चौराहा से नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली तहसील कार्यालय में एकत्र हुई। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दिव्यांग जनों ने रैली में भाग लिया। अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी बामणिया ने सभी उपस्थित जनों से 25 नवंबर को अनिवार्य मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की सुविधा के लिए जारी विभिन्न मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्वीप प्रभारी कन्हैयालाल व्यास, जितेंद्र सुथार, आशीष भावसार, दीपक जोशी मौजूद रहे।
dungerpur news dungerpur hindi news | बच्चों ने लिखे पत्र, दिव्यांगों ने निकाली रैली – New Update
Credit : Rajasthan Patrika