डूंगरपुरPublished: Nov 01, 2023 02:15:33 pm
साइबर अपराध :
बदमाश कभी मैसेज से, तो कभी दोस्त बनकर कर रहे है ठगी
– जिले भर में बढ़ रही ऑनलाइन ठगी की वारदातें
खाता बंद होने का मैसेज भी कर सकता है बैंक खाता खाली
डूंगरपुर. जिले में साइबर ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। बदमाश आए दिन पैतरे बदल-बदल कर ऑनलाइन ठगी कर आमजन की गाढ़े पसीने की कमाई लूट रहे हैं। बदमाश अब बैंक के नाम पर मैसेज कर भी बैंक खातों को खाली कर रहे हैं। इसमें कई बार बदमाश पूर्व में आए बैंक खातों के मैसेज ही हूबहू भेज कर उपभोक्ताओं को शिकार बना रहे हैं।
dungerpur news dungerpur hindi news | खाता बंद होने का मैसेज भी कर सकता है बैंक खाता खाली – New Update
Credit : Rajasthan Patrika