Rajasthan News : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेश श्रीमालवीय ने पंचायत समिति झौंथरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति झौंथरी के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया।
Dungarpur News : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेश श्रीमालवीय ने पंचायत समिति झौंथरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति झौंथरी के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन पर पाया कि 15 कार्मिकों के अनुपस्थित होने पर विकास अधिकारी पंचायत समिति झौंथरी को 17 सी.सी.ए. अन्तर्गत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कार्यालय के विभिन्न अनुभागों के निरीक्षण के दौरान पाया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत प्रपत्र-6 के आधार पर मस्टररोल जारी करने की प्रक्रिया के बारे में एमआईएस मैनेजर से अभिलेख चाहे गए तो प्रपत्र-6 में रोजगार चाहने वाले दिनों की संख्या व अवधि, बैक आदि का विवरण भी अंकित नहीं है एवं न ही सरंपच, ग्राम विकास अधिकारी, वार्ड पंच, रोजगार सहायक, कनिष्ठ लिपिक के हस्ताक्षर पाए गए।
Dungarpur District Council Panchayat Committee Jhonthari CEO Surprise Inspection Village Development Officer | सीईओ ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित 15 कार्मिकों को दिया नोटिस और वीडीओ को किया निलंबित – New Update
Credit : Rajasthan Patrika