हनुमानगढ़Published: Oct 20, 2023 10:07:59 pm
सब्जी विक्रेता का घर में फांसी के फंदे पर जख्मी शव लटकता मिलने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए शुक्रवार को हत्या के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया।
अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर मारा पति को, बेहोश कर हत्या, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार
अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर मारा पति को, बेहोश कर हत्या, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार
– सब्जी विक्रेता का फंदे पर लटकता शव मिलने के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा
– प्रेमी के साथ विदेश भागने की थी प्लानिंग, हत्या में तीसरा आरोपी 50 हजार के लालच में हुआ शामिल
हनुमानगढ़. सब्जी विक्रेता का घर में फांसी के फंदे पर जख्मी शव लटकता मिलने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए शुक्रवार को हत्या के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी विवाहिता का पति की सारी प्रोपर्टी वगैरह बेचकर अपने प्रेमी के साथ विदेश भाग जाने का प्लान था।
टाउन थाना पुलिस ने इससे पहले गुरुवार सुबह मृतक सुनील कुमार खेमका (38) निवासी रामसिंह कॉलोनी, टाउन के पिता व भाई के कोलकाता से आने के बाद जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव सौंप दिया। इस संबंध में पुलिस ने मृतक के पिता गोविन्द प्रसाद खेमका पुत्र पुरूषोतमप्रसाद अग्रवाल निवासी बेहाला चोरसता, दक्षिण 24 परगना जिला, पश्चिम बंगाल की रिपोर्ट पर अज्ञात जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी शिल्पा (35) निवासी रामसिंह कॉलोनी, टाउन, उसके प्रेमी मोहम्मद शकील (24) पुत्र निजामुद्दीन लखारा निवासी वार्ड 36 फर्नीचर मार्केट हनुमानगढ टाउन एवं यादविन्द्र सिंह (27) पुत्र काला सिंह निवासी वार्ड दो गुरुसर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यूं आए पकड़ में
टाउन थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि मृतक सुनील कुमार यहां टाउन की रामसिंह कॉलोनी में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। जबकि उसके पिता, भाई आदि पश्चिम बंगाल में रहते हैं। फंदे पर लटकते मिले शव पर खून व जख्म तथा बेड पर खून के निशान थे, इससे मामला शुरू में ही संदिग्ध लग रहा था। इसलिए पुलिस ने शुरू से ही हर एंगल से जांच की। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मामला आत्महत्या का ना होकर हत्या कर लटकाने जैसा लगा। इस पर एसपी डॉ. राजीव पचार को सूचित किया तो उन्होंने एएसपी बीएल मीणा व डीएसपी अरविन्द बेरड़ को मौके पर भेजा। एएफएसएल टीम, डॉग स्कवॉयड व एमओबी टीम को बुलाकर बारीकी से जांच की गई। घटना के समय मृतक सुनील की पत्नी व बच्चे अलग कमरे में सोने बताए गए। तकनीकी डाटा विश्लेषण, मानवीय आसूचना व अन्य जानकारी के आधार पर मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध लगी। इसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई तो घटना में संदिग्ध लोग मोहम्मद शकील एवं यादविन्द्र सिंह का शामिल होना पाया गया। दोनों को दस्तयाब कर थाना लाकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ तथा हत्या करना स्वीकार किया।
नींद की गोलियां देकर कत्ल
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 18 अक्टूबर की रात को शिल्पा खेमका ने शकील के साथ मिलकर अपने पति सुनील को मारने की योजना बनाई। इसके तहत शिल्पा ने पति को नींद की गोलियों का पाउडर बनाकर दूध में घोलकर पिला दिया। जब वह गहरी नींद में सो गया तो उसने शकील व यादविन्द्र को घर बुलाया। शिल्पा ने उनके घर में घुसने के लिए छत का दरवाजा खुला छोड़ दिया। आरोपी शकील व यादविन्द्र ने सुनील खेमका का तकिए से मुंह दबाकर चाकू से वार किया। इसके बाद गले में चुन्नी फंदा लगाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को फंदा बनाकर लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे। शिल्पा ने दोनों आरोपियों को यह कहकर भगा दिया कि थोड़ी देर बाद मैं आत्महत्या करने को लेकर हंगामा मचा दूंगी। सबसे पहले शिल्पा ने अपने पिता को सूचना दी कि सुनील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिर पुलिस को सूचना दी गई।
कोचिंग सेंटर में संपर्क, बने अवैध संबंध
मृतक की पत्नी शिल्पा की आरोपी शकील से काफी समय से जान-पहचान थी। फोरच्यून कोचिंग सेंटर, धानमंडी टाउन में शकील विदेश जाने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहां पर शिल्पा रिसेप्शन पर काम करती थी। वहीं दोनों का परिचय हुआ। इसके बाद दोनों का कैफे में मिलना-जुलना शूरू हुआ तथा दोनों में शारीरिक संबंध बन गए। शिल्पा का पति ई-रिक्शा पर सब्जी बेचने का काम करता था। शिल्पा ने शकील के साथ भविष्य में साथ रहने एवं सुनील की प्रोपर्टी बेचकर व बैंक में जमा राशि प्राप्त कर विदेश भाग जाने का प्लान बना रखा था।
पहले भी बनाया हत्या का प्लान
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शिल्पा व शकील ने सुनील खेमका को रास्ते से हटाने के लिए पहले भी उसकी हत्या का प्लान बनाया था। मगर उनको सफलता नहीं मिली। इसके बाद 18 अक्टूबर को पुन: प्लान बनाकर वारदात को अंजाम दिया। शकील ने अपने दोस्त यादविन्द्र को 50 हजार रुपए देने का लालच देकर वारदात को अंजाम देने में शामिल किया।
फंस गए अपने ही जाल में
आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए जाल तो बुना। मगर इस जाल में वे खुद ही फंस गए। सुनील पर चाकू से वार करने के कारण जख्म हो गए जिससे मामला प्रथमदृष्ट्या ही आत्महत्या की बजाय हत्या का लगा। इसके अलावा शिल्पा ने मृतक का मोबाइल फोन व मृतक के पास रखे करीब 45,000 रुपए शकील को दे दिए ताकि यदि किसी को मामला आत्महत्या का ना लगे तो घर में घुसकर लूट के लिए हत्या जैसा लगे। जाहिर है कि हत्या कर लूट होगी तो लुटेरे शव को फंदे पर क्यों लटकाएंगे। इस तरह आरोपी ज्यादा स्याणे बनने के चक्कर में दबोच लिए गए।
खुलासे में इनकी रही भूमिका
हत्या के मामले के खुलासे में थाना प्रभारी वेदपाल, एएसआई नाथुलाल, हैड कांस्टेबल पुरूषोतम पचार, कांस्टेबल राकेश रमाणा, कांस्टेबल प्रदीप सिंह एवं साइबर सैल के कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार की मुख्य भूमिका रही।
Due to illicit relations, she killed her husband along with her lover, | अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर मारा पति को, बेहोश कर हत्या, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार – New Update
Credit : Rajasthan Patrika