धौलपुरPublished: Jan 01, 2024 06:11:19 pm
– बैठकों में देते हैं कार्रवाई का भरोसा, फिर हवा-हवाई
धौलपुर. शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 (मुंबई-दिल्ली) पर सर्विस लेन किनारे बनाए नाले जमींदोज हो चुके हैं। आगरा से धौलपुर की लेन की तरफ बना नाले का नामोनिशान तक नहीं बचा। कई जगह नाला ही तलाशना मुश्किल हो रहा है जो बचा है वह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। कई हिस्से में मलबा भरा पड़ा है। नाले की सालों से कोई सुध नहीं ली गई है। एनएचएआई और जिम्मेदार एजेंसी ने भी इस पर ध्यान देना छोड़ दिया है। इसी का नतीजा है कि सर्विस लेन पर जगह-जगह जलभराव रहता है और बरसात के दिनों में पानी नालों की बजाय बाहर सडक़ पर ही भरा रहता है। हाइवे का रख-रखाव कर रही एजेंसी पाथ-वे कंपनी आगरा के अधिकारी भी खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं।
Drains of service lane are buried, not cleaned for years, NHAI and res | सर्विस लेन के नाले जमींदोज, सालों से नहीं हुई सफाई, एनएचएआई और जिम्मेदार एजेंसी को नहीं कोई फिक्र – New Update
Credit : Rajasthan Patrika