पालीPublished: Oct 28, 2023 08:31:40 pm
डोडा-पोस्त, अफीम के साथ ही शराब का जखीरा बरामद
Doda-opium smuggling in Pali : चुनावी मनुहार… यहां चित्तौड़-एमपी से खपा रहे डोडा-अफीम, पुलिस की कार्रवाई में खुलासे
मारवाड़ में वैसे भी मनुहार का रिवाज है और चुनाव में तो ये मनुहार कुछ ज्यादा ही बढ़ने की आशंका है। कहने तो तो उत्सवों में चाय-नाश्ते की मान-मनोव्वल चलती है, लेकिन मारवाड़ क्षेत्र में कुछ ऐसे विधानसभा क्षेत्र भी है, जहां जाजम पर खुलेआम अफीम व डोडा की मनुहार की जाती है। इधर, विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू होने के बाद हुई कार्रवाई के आंकड़ाें पर नजर डाले तो ये साफ हो चुका है कि तस्कर राजस्थान में चुनाव की घोषणा के साथ ही सक्रिय हो चुके हैं। पुलिस व डीएसटी टीम ने अलग-अलग जगहों पर बड़ी मात्रा में डोडा-पोस्त के साथ ही अफीम व शराब का जखीरा बरामद किया है, जिसे राजस्थान में खपाने की तैयारी थी।
Doda-opium being consumed from Chittor-MP in Pali | Doda-opium smuggling in Pali : चुनावी मनुहार… यहां चित्तौड़-एमपी से खपा रहे डोडा-अफीम, पुलिस की कार्रवाई में खुलासे – New Update
Credit : Rajasthan Patrika