-आइएसआइ ने फिर गड़़ाई सरहदी जिले में गिद्ध नजरें
एक अंतराल के बाद फिर से सरहदी जिले में जासूसी का खेल नजर आने लगा है। वैसे सरहदी जैसलमेर जिले में स्लीपर सेल की अब तक चंद कडिय़ां सामने आ पाई है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि अभी कई मजबूत कडिय़ों से आइएसआइ के तार जुड़े हुए हैं। देश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां व गोपनीय तथ्यों को पड़ौसी मुल्क तक पहुंचाने वाले लोगों को आपस में जोड़े रखता है लालच से जुड़ा नेटवर्क। सामान्य जानकारियों के नाम पर अपार पैसा देने की आईएसआई की प्रवृत्ति के झांसे में कई लोग आ जाते हैं।
Detective game found again in the jaisalmer desert and indo pak border | ना पा‘क नजरें: रेगिस्तान में फिर उजागर जासूसी का खेल, कई कडिय़ां सक्रिय – New Update
Credit : Rajasthan Patrika