सीकरPublished: Jan 28, 2024 01:14:45 pm
निजी ऑपरेटर्स ने शुरू की व्यवस्था, कई कंपनियों ने शुरू किए नए पैकेज
इस साल 60 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की आस
ट्यूर ऑपरेटर सेक्टर में 30 फीसदी उछाल की आस
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद ट्यूर ऑपरेटरों के कारोबार को इस साल और बूस्टर डोज मिलेगा। प्रदेश में अगले तीन महीने में ट्यूर ऑपरेटरों के कारोबार में 30 फीसदी तक उछाल आने की उम्मीद है। लोगों के रामलला के दर्शनों की चाह को देखते हुए कई ट्यूर कंपनियों की ओर से नए पैकेज शुरू किए गए है। कई ट्यूर कंपनियों की अगले तीन महीने की बुकिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं प्रदेश के जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर सहित अन्य जिलों से संचालित होने वाली निजी ट्रेवल्स कंपनियों के पास भी लगातार बुकिंग हो रही है। एक्सपर्ट का मानना है कि पहले राजस्थान से हर साल अयोध्या जाने वालों की संख्या लगभग 15 लाख थी, जो अब बढ़कर इस साल 50-60 लाख तक पहुंचने की संख्या है। वहीं अगले साल तक यह संख्या बढ़कर 75-80 लाख से भी अधिक हो सकती है। एक्सपर्ट का अनमुान है कि केदारनाथ में हर साल जहां 50 से 60 लाख पहुंचते है। लेकिन अयोध्या में सालाना आंकड़ा दो करोड़ को भी पार सकता है।
Desire for Ramlala darshan, tour operator business gets booster dose | रामलला दर्शन की चाह, ट्यूर ऑपरेटर कारोबार को मिला बूस्टर डोज – New Update
Credit : Rajasthan Patrika