कोटाPublished: Dec 17, 2023 08:25:07 am
कोटा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सवार दिल्ली निवासी एक यात्री का जेवरात व रुपयों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है।
कोटा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सवार दिल्ली निवासी एक यात्री का जेवरात व रुपयों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। बैग में 36.50 लाख रुपए व 540 ग्राम सोने के जेवरात थे। शक के आधार पर ट्रेन में सवार दो अटेंडेंट की तलाश जीआरपी कर रही है।
Delhi Mumbai Tejas Rajdhani Express, kota Theft In Moving Train Rupees Lakh And Gold Stolen | राजधानी तेजस एक्सप्रेस में वारदात: चलती ट्रेन में दो अटेंडेंट ने चुराए यात्री के लाखों रुपए और सोने से भरा बैग, पढ़ें पूरा मामला – New Update
Credit : Rajasthan Patrika