पालीPublished: Dec 13, 2023 04:59:16 pm
Trailer Accident in Pali Rajasthan : पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के रास-सेवरिया-कुडक़ी मार्ग स्थित रूपनगर सरहद में हुए हादसे में व्यक्ति की मौत। एक बकरी हुई घायल। पुलिस ने की समझाइश के बाद शव का रास अस्पताल मोर्चरी में कराया पोस्टमार्टम।
हादसे के बाद मोके पर जमा ग्रामीण व खड़ा ट्रेलर।
Trailer Accident in Pali Rajasthan : पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के रास-सेवरिया-कुडक़ी मार्ग स्थित बुधवार सुबह रूपनगर गांव स्थित सडक़ किनारे खड़े एक व्यक्ति को गलत साइड में आकर एक ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। इससे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सडक़ किनारे बाड़ के पास खड़ी एक बकरी भी अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर से गंभीर घायल हो गई। दुघर्टना के बाद ट्रेलर चालक ने ट्रेलर को घटना स्थल पर ही छोडक़र भाग छुटा।
death of a person after being hit by a trailer in Pali Rajasthan | Watch Video : अनियंत्रित ट्रेलर बाड़ में घुसा, व्यक्ति की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया – New Update
Credit : Rajasthan Patrika