Whatsapp, facebook, Instagram, Youtube
जैसलमेरPublished: Oct 31, 2023 08:15:59 pm
-नहरी क्षेत्र के देवा माइनर की घटना:-
खेत में निमार्णाधीन झौंपड़े में फंदा लगाकर झूला, मौत
नहरी क्षेत्र के देवा माइनर के चक आठ में सोमवार दोपहर बाद एक व्यक्ति ने खेत में निमार्णाधीन झोपड़े में गले में लपेटने वाले गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गंगाराम (53) पुत्र मालाराम विश्नोई निवासी सोनड़ी जिला बाड़मेर हाल निवासी चक आठ देवा माइनर के निर्माणाधीन झोपड़े में फंदा लगाने की जानकारी खेत मालिक सदीक खां गमना को चलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना मिलने मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी सुमेर सिंह इंदा के निर्देश पर नेहड़ाई पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई प्रागा राम मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे, जहां पर शव कब्जे में लेकर सोमवार की रात्रि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनगढ़ की मोर्चरी रखवाया गया। मंगलवार सुबह परिजनों के मोहनगढ पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया और आवश्यक कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस के अनुसार गंगाराम विश्नोई कुछ दिन पहले ही देवा माइनर के चक आठ में सदीक खां गमना के मुरब्बे में कार्य करने के लिए आया था। सोमवार को मुरब्बे में झोंपड़ी बना रहे थे। तब अपने पु़त्र को पास के परिचित के मुरब्बे से खाना बना कर लाने के लिए भेज दिया। लगभग साढ़े तीन बजे के करीब गंगाराम का पुत्र वापस आया, तब आधे बने झोंपड़े में गमछे से फंदा लगाकर गंगाराम झूलता नजर आया। गंगाराम के पुत्र ने गमछे को काट कर नीचे उत्तारा तब तक गंगा राम की मौत हो चुकी थी। खेत मालिक को सूचना दी गई। खेत मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
Death by hanging from a hut under construction in the field | खेत में निमार्णाधीन झौंपड़े में फंदा लगाकर झूला, मौत – New Update
Credit : Rajasthan Patrika