भरतपुरPublished: Oct 29, 2023 12:35:52 am
गांव महलपुरकाछी की घटना, मृतक की माता ने लगाया हत्या का आरोप
कथित प्रेमिका के घर लटका मिला युवक का शव
रूपवास. गांव महलपुरकाछी में तड़के 3.30 बजे कृष्णा नामक युवक का शव पड़ोस में रहने वाली उसकी कथित प्रेमिका के घर में पंखे के कुंदे से लटका मिला। तो परिजनों ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम भरतपुर को दी। जिस पर उच्चैन सीओ धर्मेंद्र शर्मा, थानाधिकारी पृथ्वीसिंह खटाना, एएसआई शिवराम यादव मय जाब्ते के गांव महलपुर पहुंचे तथा भरतपुर से एफएसएल, एमओबी की टीम को बुलाकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर रूपवास के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। तथा प्रेमिका मलूकी सहित उसके परिजनों व रिश्तेदारों को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Dead body of young man found hanging in neighbor’s house | कथित प्रेमिका के घर लटका मिला युवक का शव – New Update
Credit : Rajasthan Patrika