बीकानेरPublished: Feb 14, 2024 03:11:34 am
12 फरवरी को पड़ोसियों से सूचना मिली कि घर के दरवाजे खुले हैं। तब पुलिस को इत्तला दी। शाम को बीकानेर आने पर पाया कि घर के कमरों व अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। घर से 70-80 ग्राम सोना, 200 ग्राम चांदी के आभूषण व 50 हजार रुपए की नकदी गायब थी।
मार्च में है बेटी की शादी, 32 मिनट में 6 लाख के जेवर और नकदी चोरी
बीछवाल थाना इलाके के समतानगर में चोरों ने एक ही रात में दो घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपए के जेवर व नकदी चुरा लिए। चोरों की करतूत यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोरों ने एक शादीवाले घर को भी निशाना बनाया, जहां मार्च में बेटी की शादी है। चोर बेटी के जेवर चुरा ले गए। चोरों ने 32 मिनट में बड़े इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया।
Daughter’s Wedding is In March, Jwelery-cash Worth Rs 6 Lakh Stolen | मार्च में है बेटी की शादी, 32 मिनट में 6 लाख के जेवर और नकदी चोरी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika