जयपुरPublished: Oct 26, 2023 12:56:24 am
लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने नशेड़ी कहकर छोड़ा, पत्रिका को 50 लोगों ने बताई अपनी पीड़ा
रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर उसी क्षेत्र में फिर से हुई चोरियां
राजधानी में छोटी-मोटी चोरियां करने वालों के हौसले बुलंद हैं। वजह, पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती और ऐसे चोरों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं करती। इस कारण चोर साइकिल, गैस सिलेंडर, चैंबर के ढक्कन, लोहे के गेट सहित अन्य घरेलू सामान बेखौफ होकर उठा ले जाते हैं। इससे पीडि़त को ज्यादा तकलीफ उठानी पड़ती है, लेकिन पुलिस इन्हें अपराध ही नहीं मानती है। हाल यह है कि कई जगह चोरी होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो वहां चोरियां होना आम हो गया। राजस्थान पत्रिका में Òसाइकिल, सिलेंडर, चैंबर के ढक्कन जैसी चोरी को पुलिस नहीं मानती अपराध, नहीं रखती रिकॉर्डÓ… शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद 50 लोगों ने मैसेज भेजकर अपनी पीड़ा बताई। लोगों का कहना है कि पुलिस हरकत में आए और छोटी-छोटी चोरियां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे तो छोटी चोरियां रुक सकती हैं।
cylinder theft report was not filed then he went to steal bicycle | सिलेंडर चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं तो एक माह बाद साइकिल चुराने पहुंचा – New Update
Credit : Rajasthan Patrika