बीकानेरPublished: Feb 16, 2024 02:48:33 am
पिछले साल साइबर ठगों ने लोगों से 6 करोड़ 51 लाख रुपए के करीब ठगे। पुलिस ने बैंकों से संपर्क कर एक करोड़ 43 लाख 98 हजार 130 रुपए पीडि़त को वापस दिलवा दिया। इसके अलावा 90 लाख होल्ड करवा दिए। इस तरह गत वर्ष लगभग 25 फीसदी की सफलता दर आर्थिक रिकवरी की रही।
साइबर ठग डाल-डाल, पुलिस का तंत्र हुआ बेहाल, साबित करते हैं यह आंकड़े
नई तकनीक से आमजन को जहां सहूलियत हुई है, वहीं परेशानियों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। ऑनलाइन ट्रेंड ने आमजन की मुसीबत को चौगुना कर दिया है। साइबर ठग आमजन को बरगलाकर गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं। जिला पुलिस के आंकड़ों की बात करें, तो वर्ष 2023 में जिले में 1450 लोगों से किसी न किसी तरह की साइबर ठगी हो चुकी है। यह वे आंकड़े हैं, जो पुलिस तक पहुंचे। ऐसे न जाने कितने ही मामले हैं, जिनमें पीडि़तों ने कोई रिपोर्ट या सूचना साइबर सेल तक नहीं पहुंचाई।
Cyber Criminals Are Overpowering Police Strength | साइबर ठग डाल-डाल, पुलिस का तंत्र हुआ बेहाल, साबित करते हैं यह आंकड़े – New Update
Credit : Rajasthan Patrika