KCT NEWS – Custard apple production reduced due to irregular rains | समय से पहले सिमटी सीताफल की पैदावार, अनियमित बरसात ने किसानों के धो दिए अरमान – New Update

[ad_1]

locationटोंकPublished: Dec 15, 2023 07:50:20 pm

इस साल अनियमित बारिश के बीच सीताफल की पैदावार समय से पहले सिमटने से आमजन व खेत मालिक भी निराश है।

 

समय से पहले सिमटी सीताफल की पैदावार, अनियमित बरसात ने किसानों के धो दिए अरमान

समय से पहले सिमटी सीताफल की पैदावार, अनियमित बरसात ने किसानों के धो दिए अरमान

सर्दी में सूखे मेवे भले ही लोगों की पसंद हो, लेकिन फलों में लोगों की पहली पसंद सीताफल बना हुआ है। लेकिन इस साल अनियमित बारिश के बीच सीताफल की पैदावार समय से पहले सिमटने से आमजन व खेत मालिक भी निराश है। गर्मी में रानीफल व सर्दी में सीताफल की पैदावार ने टोडारायसिंह को अलग पहचान दी है। प्राचीनकाल से टोडारायसिंह-बीसलपुर के मध्य फैली पहाड़ी तलहटी स्थित लाडपुरा, सूरजपुरा व शहर से जुड़ा बागात क्षेत्र स्थित है। जहां काश्तकार खेतों पर विशेष प्रकार के रानीफल के अलावा सीताफल के लगे बगीचों से पैदावार लेता है।

[ad_2]

Custard apple production reduced due to irregular rains | समय से पहले सिमटी सीताफल की पैदावार, अनियमित बरसात ने किसानों के धो दिए अरमान – New Update

Credit : Rajasthan Patrika

Comments

Leave a Reply