शहर के प्रमुख मार्ग व चौराहे अब रात्रि को स्वच्छता से दमकने लगे है। नगरपरिषद ने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की कवायद को अंजाम दिया है। लोगों को अब सुबह बाजार में गंदगी व कचरे के ढेर नही देखने पड़ेंगे।
बारां. शहर के प्रमुख मार्ग व चौराहे अब रात्रि को स्वच्छता से दमकने लगे है। नगरपरिषद ने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की कवायद को अंजाम दिया है। लोगों को अब सुबह बाजार में गंदगी व कचरे के ढेर नही देखने पड़ेंगे।
नगरपरिषद के एसआई नरसीलाल स्वामी ने बताया कि आयुक्त ब्रजेश रॉय के दिशा निर्देशानुसार बुधवार रात्रि से शहर के प्रमुख चौराहों समेत मुख्य मार्गों की रात्रिकालीन नियमित साफ सफाई व्यवस्था शुरु की गई है। इसके तहत 15 सफाई कर्मचारियों की तीन टीमें बनाई गई हैं। जो प्रतिदिन रात्रि को सफाई व्यवस्था का कार्य कर रही हैं। रात्रि को दस बजे बाद पहली टीम प्रताप चौक से स्टेशन रोड, दूसरी टीम चारमूर्ति चौराहे से अङ्क्षहसा सर्किल तक तथा तीसरी टीम प्रताप चौक से धर्मादा चौराहा एवं अस्पताल रोड पर सफाई के कार्य को अंजाम दे रही है। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की शुरुआत प्रताप चौक से की गई। इस दौरान विधायक राधेश्याम बैरवा, नगरपरिषद सभापति ज्योति पारस, एसडीएम दीपक मित्तल, आयुक्त ब्रजेश रॉय, भाजपा नेता आनन्द गर्ग, नगर अध्यक्ष महावीर नामा समेत नगरपरिषद के कई पार्षद भी मौजूद रहे।
Crossroads and roads start getting cleared as soon as night falls | रात होते ही साफ होने लगते हैं चौराहे व रास्ते – New Update
Credit : Rajasthan Patrika