जयपुरPublished: Dec 12, 2023 04:00:49 pm
सर्दियों में जुकाम—खांसी के साथ कान में दर्द की समस्या भी ज्यादा रहती है, खासकर बच्चों में यह परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है। इस स्थिति से बचने के लिए सर्दी—जुकाम के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
ऐसे मामलों में बच्चे को कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम भी हुआ होता है
सर्दी के मौसम में कान की तकलीफ से कई बार बच्चा अचानक रात को नींद से जागकर रोने लगता है। कान पर हाथ लगाता है। ज्यादातर ऐसे मामलों में बच्चे को कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम भी हुआ होता है। जुकाम से कान के पर्दे में संक्रमण व सूजन हो सकता है। इससे दर्द होता है। रात में यह दर्द ज्यादा महसूस होता है। इसे ओटाइटिस मीडिया कहते है।
Cough and cold also cause swelling in the ear | कान में सूजन का कारण खांसी-जुकाम भी, लापरवाही न बरतें – New Update
Credit : Rajasthan Patrika