इस साल कोरोना की उदयपुर में पहली मौत उदयपुर में कोरोना से इस साल की पहली मौत हुई है। रोगी सोमवार को ही कोरोना पॉजिटिव आया था। चिकित्सा विभाग ने लोगों को पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि उदयपुर में कोरोना से हुई इस वर्ष की पहली मौत है। पॉजिटिव आए 89 वर्षीय रोगी जिसे पार्किंसन और श्वास रोग था, उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उदयपुर में तीन नए कोविड केस आए है, इसमें एक शहरी क्षेत्र के भूपालपुरा और 2 रोगी ग्रामीण क्षेत्र के तितरड़ी और कैलाशपुरी से है। चिकित्सा विभाग की टीम ने रोगी के घर जाकर परिवार की हिस्ट्री ली। रोगी को 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया। सीएमएचओ बामनिया ने बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए लोगों को जागरूक रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्स रखने, सेनिटाइजर उपयोग करने को कहा।
Corona patients are increasing, 5 found in Udaipur | कोरोना रोगी बढ़ रहे हैं, उदयपुर में 5 मिले – New Update
Credit : Rajasthan Patrika