बीकानेरPublished: Jan 14, 2024 03:00:20 am
अयोध्या में 22 जनवरी काे रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बडे आयोजन और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते विशेष चौकसी शुरू की गई है। इसी के साथ अगले सप्ताह बीएसएफ का विशेष अलर्ट ऑपरेशन सर्द हवा भी शुरू हो जाएगा। ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान बॉर्डर पर नफरी की संख्या बढ़ा दी जाती है।
अयोध्या में समागम से बॉर्डर पार नापाक साजिशें, पहले से अलर्ट बीएसएफ और सतर्क
पाकिस्तान से लगते प्रदेश के 1037 किलोमीटर लम्बे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल ने चौकसी बढ़ा दी है। घने कोहरे के मौसम में सीमापार से घुसपैठ की आशंका के चलते पहले से ही बीएसएफ अलर्ट मोड पर है। अब अयोध्या में 22 जनवरी काे रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बडे आयोजन और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते विशेष चौकसी शुरू की गई है। इसी के साथ अगले सप्ताह बीएसएफ का विशेष अलर्ट ऑपरेशन सर्द हवा भी शुरू हो जाएगा।
Conspiracies Across Border Due To Gathering In Ayodhya, BSF On Alert | अयोध्या में समागम से बॉर्डर पार नापाक साजिशें, पहले से अलर्ट बीएसएफ और सतर्क – New Update
Credit : Rajasthan Patrika